मार्ग दर्शिका
श्री माहेश्वरी विद्यालय ट्रस्ट द्वारा संचालित
श्रीमती फूलबाई मुरलीधर जी झंवर
माहेश्वरी कन्या छात्रावास
51, छत्रीबाग, माहेश्वरी विद्यालय परिसर, इंदौर
मो. न. 9424521851
प्रिय अभिभावक और छात्राएं
हमें गर्व है की हम वर्ष 1997 से श्री माहेश्वरी विद्यालय ट्रस्ट द्वारा संचालित श्रीमती फूलबाई मुरलीधर जी झंवर माहेश्वरी गर्ल्स हॉस्टल के हम दायित्व वान पदाधिकारी है, इस प्रॉस्पेक्टस के माध्यम से हॉस्टल की विशेषताओं को आप से साझा कर रहे है।
झंवर माहेश्वरी गर्ल्स हॉस्टल एक ऐसा संस्थान है जो न केवल छात्रों के निवास के लिए एक सुरक्षित और सामाजिक वातावरण प्रदान करता है, बल्कि उनके समूचे विकास को भी ध्यान में रखता है। हमारे हॉस्टल का ध्यान शिक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियों, स्वच्छता, सुशासन, अनुशासन, व्यक्तित्व विकास और व्यक्तिगत संवाद पर भी होता है। घर से बाहर घर सा अहसास देना ही हमारा लक्ष्य है।
हमारी प्राथमिकता हमेशा छात्राओं की सुरक्षा और उनका भविष्य संवारना है। हमारी स्तरीय और अनुभवी कार्यकारी समिति और वार्डन सुनिश्चित करती है की छात्रावास की हर छात्राओं को एक सुसंस्कारित, अनुशासित, सामाजिक और श्रेष्ठ विद्यार्थी के परिवेश में ढाला जाए।
यह हॉस्टल एक स्थान है जहाँ छात्राएं अपनी शैक्षणिक और सामाजिक कौशल को विकसित करती है, और उन्हें एक साथी की भावना से संवारा जाता है। हम विशेष ध्यान देते है की हर छात्रा अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अपना पूरी क्षमता का उपयोग करें।
माहेश्वरी गर्ल्स हॉस्टल के साथ जुड़कर आप न केवल अपनी बेटी को एक उत्कृष्ट आवास सुनिश्चित करते है, बल्कि उसे एक परिवार का हिस्सा बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम भी उठाते है।
हम छात्राओं के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते है, आपका स्वागत करते है और हमेशा शिक्षा और सेवा का कार्य के लिए उपलब्ध है। छात्राएं उच्च शिक्षा हासिल कर स्वयं का अपने माता पिता का और देश का नाम रोशन करे यही शुभ भाव।
पुनः स्वागत।
अध्यक्ष – श्रीनिवास मालपानी
सचिव – सुमन सारड़ा
विकास यात्रा
इंदौर का माहेश्वरी समाज न केवल लक्ष्मी का अपितु सरस्वती का भी उपासक रहा है। विजयादशमी पर्व पर वर्ष 1921 में समाज के वरिष्ठ, श्रेष्ठ एवं मूर्धन्य महानुभावों ने माहेश्वरी समाज का प्रथम कदम शिक्षा के क्षेत्र में रखकर शैक्षणिक विकास का महायज्ञ माहेश्वरी भवन गोराकुंड में प्राथमिक विद्यालय प्रारम्भ कर किया। वर्ष 1943 में सार्वजनिक सेवा के उद्देश्य से श्री माहेश्वरी विद्यालय ट्रस्ट की स्थापना का दूरदर्शिता पूर्ण निर्णय लिया एवं शहर के मध्य छत्रीबाग में लगभग चार एकड़ जगह शासन से प्राप्त की गई। ट्रस्टियों एवं वरिष्ठ समाज बंधुओ के सफल निर्देशन में श्री माहेश्वरी विद्यालय ट्रस्ट द्वारा निचे उल्लेखित संस्थान समय -समय पर आरम्भ का शिक्षा एवं छात्रावास के क्षेत्र में उच्च आयाम स्पर्श किये और इंदौर के शैक्षणिक जगत में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है।
- श्रीमती फूलबाई मुरलीधरजी झंवर माहेश्वरी कन्या छात्रावास
- श्री माहेश्वरी उ. मा. विद्यालय
- रुकमादेवी पन्नालाल लढ्ढा माहेश्वरी महाविद्यालय
- श्री बी. डी. तोषनीवाल माहेश्वरी बाल मंदिर
- श्री आर. के. डागा माहेश्वरी एकेडमी
इंदौर में रहकर शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं के लिए गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण का दूरदर्शितापूर्ण निर्णय ट्रस्ट द्वारा वर्ष 1984 में इंदौर में हुए अ. भा. माहेश्वरी महासभा के महाधिवेशन के समाज लिया गया।
इस निर्णय को मूर्त रूप मिला जब वर्ष 1995 में झंवर परिवार ने एक बड़ी राशि दान स्वरुप प्रदान करने की स्वीकृति दी। प्रथम चरण में तल मंजिल पर लगभग दस हजार स्वेयर फिट में भवन के निर्माण की नींव 6 जुलाई 1997 में रखी गई। वर्ष 1999 -2000 में प्रथम मंजिल पर पुनः 25 नविन कमरों का निर्माण माहेश्वरी समाज के दानदाताओ द्वारा प्रदत्त पुनः वापसी योग्य राशि से हुआ।
वर्ष 1997 से श्री माहेश्वरी विद्यालय ट्रस्ट द्वारा संचालित श्रीमती फूलबाई मुरलीधर जी झंवर माहेश्वरी गर्ल्स हॉस्टल एक ऐसा संस्थान है जो न केवल छात्रों के निवास के लिए एक सुरक्षित और सामाजिक वातावरण प्रदान करता है, बल्कि उसके समूचे विकास को भी ध्यान में रखता है। हमारे हॉस्टल का ध्यान शिक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियों स्वच्छता, सुशासन, अनुशासन व्यक्तित्व विकास और व्यक्तिगत संवाद पर भी होता है।
हमारी प्राथमिकता हमेशा छात्राओं की सुरक्षा और उनका भविष्य संवारना है। हमारी स्तरीय और अनुभवी कार्यकारी समिति और वार्डन सुनिश्चित करती है की छात्रावास की हर छात्राओं को एक सुसंस्कारित, अनुशासित, सामाजिक और श्रेष्ठ विद्यार्थी के परिवेश में ढाला जाए।
यह हॉस्टल एक स्थान है जहाँ छात्राएं अपनी शैक्षणिक और सामाजिक कौशल को विकसित करती है, माहेश्वरी गर्ल्स हॉस्टल के साथ जुड़कर आप न केवल अपनी बेटी को एक उत्कृष्ट आवास सुनिश्चित करते हैं, बल्कि उसे एक परिवार का हिस्सा बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम भी उठाते है।
हम छात्राओं के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते है. आपका स्वागत करते हैं और हमेशा शिक्षा और सेवा का कार्य के लिए उपलब्ध है।
वर्ष 2005 -2006 में डायनिंग हॉल एवं ४ कमरों का निर्माण हुआ। वर्ष 2009 -2010 में डॉरमेट्री का निर्माण हुआ, जिसमें छात्राओं को 50 % तक रियायती दर पर प्रवेश दिया जाता है। वर्ष 2024 में 12 डीलक्स कमरों के नवीनीकरण का वृहद कार्य किया गया।
श्री माहेश्वरी विद्यालय ट्रस्ट एवं छात्रावास संचालन समिति का यह प्रयास रहा है की छात्रावास
सर्वसुविधायुक्त हो, प्रवेश शुल्क काम हो, छात्राओं को शिक्षा का उचित वातावरण, सुस्वाद-पौष्टिक भोजन एवं अपने घर से बाहर भी घर जैसा वातावरण मिलें।
गत सत्रों में छात्रावास में रहकर छात्राओं ने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किये है जिसका संस्था प्रबंधको को गर्व है। आशा है की भविष्य में भी इस छात्रावास की छात्राएं अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करेंगी ——–।
ट्रस्ट अध्यक्ष : पुरुषोत्तमदास पसारी
ट्रस्ट सचिव : भरत सारड़ा सी. ए.
श्री माहेश्वरी विद्यालय ट्रस्ट
समस्त ट्रस्टीगण एवं संचालक मंडल