सुविधाएं 

सर्वसुविधायुक्त कमरे

स्वच्छ, हवादार, उपयुक्त साइज के कमरे।  इसमें तल मंजिल पर 16,प्रथम
मंजिल पर 25 कुल 41 कमरे व एक डॉरमेट्री हॉल जिसमें से तल व प्रथम मंजिल पर सर्व सुविधायुक्त फर्निश्ड 6 -6 डीलक्स अटेच्ड टायलेट रूम प्रत्येक कमरे में टेबल, कुर्सी, सामान रखने हेतु बॉक्स युक्त पलंग, बेड, पिलो, स्टील अलमारी,पंखा, ट्यूब लाइट की सुविधा। अधिकांश कमरों में दो छात्रों का निवास।

मेस 

छात्रावास परिसर में ही सप्ताह के सातो दिन दोनों समय छात्राओं द्वारा
संचालित मेस इंचार्ज द्वारा न्यूनतम शुल्क पर शुद्ध, सुस्वादपूर्ण पौष्टिक
भोजन।  प्रति रविवार फीस्ट भी। 

प्ले ग्राउंड

छात्रावास परिसर में ही इनडोर खेल का मैदान। 

व्यक्तित्व विकास

छात्राओं को मार्गदर्शन व स्वास्थ्य हेतु समय-समय पर वक्ताओं के लेक्चर व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।  हस्तकला, रूम मेंटेनेंस एवं बहुआयामी व्यक्तित्व विकास हेतु वार्षिक कार्यक्रमों में प्रतिस्पर्धाएं एवं प्रोत्साहन पुरस्कार। 

शैक्षणिक विकास

छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को अध्ययन का अनुशासित एवं उचित
वातावरण प्रदान करना संस्था का मुख्य उद्देश्य है, जिससे को वे अपने-अपने शैक्षणिक क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर सके।  इस हेतु समय-समय पर उचित मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन किया जाता है। 

वाय फ़ाय

वाय फ़ाय सुविधा 24 घंटे निशुल्क उपलब्ध है।

सी सी टीवी

परिसर की पूर्ण सुरक्षा हेतु CCTV कैमरे लगे है  । 

छात्रवृत्ति

आवेदन पर छात्राओं को नियमनुसार छात्रवृत्ति प्रदत्त।

पुरस्कार

जनवरी माह में आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव में निम्न पुरस्कार प्रदान किये जाते है। 
· छात्रावास में रहकर कक्षा 12 वीं  तक एवं कक्षा 12 के बाद सर्वाधिक अंको में परीक्षा पास करने वाली एक-एक छात्रा को पुरस्कृत
· श्रेष्ठ रूम मेंटेनेंस तल मंजिल एवं प्रथम मंजिल के एक-एक रूम की छात्रा को पुरस्कार
· सर्वाधिक उपस्थिति हेतु पुरस्कार। 

सुविधाओं पर एक नजर

  • मासिक शुल्क मात्र 2750 रुपये।
  • सर्वसुविधायुक्त, इन्दौर शहर के मध्य स्थित ।
  • अटैच बाथरुम एवं ए सी सुविधा उपलब्ध ।
  • न्यूनतम शुल्क पर मेस में भोजन व्यवस्था ।
  • सुसज्जित डायनिंग हॉल।
  • कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, CCTV और अनुशासन ।
  • घर जैसा वातावरण ।
  • मंदिर गार्डन, ओपन ग्राउण्ड ।
  • प्यूरीफाइड का ठंडा गर्म पानी, कुकिंग गैस ।
  • निशुल्क वाई फाई।
  • व्यक्तित्व विकास, सांस्कृतिक व भ्रमण आयोजन ।
  • ई रिक्शा की सुविधा ।
  • सभी समाज की छात्राओं व वर्किंग वुमन को प्रवेश ।